रिस्पेक्ट सीनियर केयर राइडर: 9152007550 (मिस्ड कॉल)
सेल्स: 1800-209-0144
सर्विस चैट: +91 75072 45858
हमारी वेबसाइट पर आने के लिए धन्यवाद.
किसी भी सहायता के लिए, कृपया 1800-209-0144 पर कॉल करें
देश भर में 8000+ कैशलेस हॉस्पिटल्स |
98%* क्लेम सेटलमेंट रेशियो |
इन-हाउस हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन टीम |
कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस एक ऐसी पॉलिसी है, जिसमें हॉस्पिटल के बिल/मेडिकल खर्च इंश्योरेंस कंपनी सीधे नेटवर्क हॉस्पिटल को चुका देती है. यानि इंश्योर्ड व्यक्ति को कैश में कोई भी भुगतान करने की ज़रूरत नहीं होती है.
हाल ही के समय में, मेडिकल खर्चों में बढ़ी महंगाई के चलते इन खर्चों को उठा पाना और बेहतरीन मेडिकल सुविधा हासिल कर पाना बहुत मुश्किल हो गया है. बेस्ट कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी आम आदमी को खर्चों की चिंता किए बिना अच्छी क्वालिटी की हेल्थ केयर और उससे जुड़ी दूसरी सुविधाएं पाने में मदद करती है.
समय के साथ, इसकी मांग भी काफी बढ़ गई है. बीमार पड़ने जैसी एमरजेंसी में या किसी दुर्घटना के मामले में, कभी-कभी ऐसा भी होता है, जब परिवार पैसों का बंदोबस्त कर पाने की हालत में नहीं होता है. यहां कैशलेस इंश्योरेंस काम आता है, जिसके तहत इंश्योरेंस कंपनी किसी भी नेटवर्क हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के सारे खर्चे चुका देती है. कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी खरीदने से आपको ऐसी किसी भी एमरजेंसी को अच्छे से संभालने में मदद मिलेगी. हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय, कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन और ट्रीटमेंट लाभ देने वाला प्लान चुनें.
हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले 60 और बाद में 90 दिनों तक के खर्चों के लिए कवर
भर्ती हुए रोगी के खर्च के लिए कवर
एम्बुलेंस सेवाएं
डे-केयर ट्रीटमेंट के खर्च
मेडिकल चेक-अप/फिज़ीशियन की फीस/डॉक्टर की कंसल्टेशन फीस
कमरे के किराये और खाने-पीने के खर्चों का कवर
भारत में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां विभिन्न हॉस्पिटल्स के साथ पार्टनरशिप करती हैं. इन पार्टनर हॉस्पिटल्स को नेटवर्क हॉस्पिटल्स कहा जाता है.
इंश्योरेंस कंपनी पूरा बैकग्राउंड चेक के बाद नेटवर्क हॉस्पिटल चुनती है; इसमें हॉस्पिटल की कुशलता और वहां मिलने वाली मेडिकल सेवाओं की जांच की जाती है. अधिकतर टाई-अप एक वर्ष के लिए किए जाते हैं और उन्हें हर वर्ष या उनकी रिन्यूअल डेट के अनुसार रिन्यू किया जाता है. इसलिए, अगर कोई हॉस्पिटल पहले की तरह मानकों को पूरा नहीं करता है, तो रिन्यूअल न होने की संभावना अधिक होती है. नेटवर्क हॉस्पिटल चुनने का यह प्रोसेस अहम है, क्योंकि यह कंपनी की प्रतिष्ठा से जुड़ी होती है. हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदते समय, इंश्योरेंस कंपनी नेटवर्क हॉस्पिटल्स की लिस्ट पॉलिसीधारक को देती है. क्वालिटी, सभी सर्जरी और ऑपरेशन, और कीमतों आदि को चेक करने के बाद लिस्ट को अंतिम रूप दिया जाता है. बजाज आलियांज़ जनरल इंश्योरेंस में 8000+ नेटवर्क हॉस्पिटल और इन-हाउस एचएटी टीम हैं.
ध्यान रखें कि कैशलेस सुविधा का लाभ केवल किसी नेटवर्क हॉस्पिटल में ही मिल सकता है. इसलिए अगर इंश्योर्ड व्यक्ति को भर्ती किया जाता है, तो प्लान के अनुसार लाभ मिल सकता है. थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर यानि टीपीए, कंपनी का प्रतिनिधि होता है, जिस पर क्लेम सेटलमेंट को संभालने की ज़िम्मेदारी होती है. टीपीए, इंश्योरेंस कंपनी और आपके बीच एक सहयोगी के रूप में काम करता है. टीपीए यह ध्यान रखता है कि हेल्थ इंश्योरेंस कैशलेस क्लेम आसानी से सेटल हो जाएं. हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम स्वीकार या अस्वीकार होने में भी टीपीए की अहम भूमिका होती है.
बजाज आलियांज़ जनरल इंश्योरेंस में हम आपकी सेहत से जुड़ी ज़रूरतें पूरी करने के मामले में सबसे आगे हैं और हम कई हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पेश करते हैं. किसी भी नेटवर्क हॉस्पिटल में कैशलेस उपचार का लाभ उठाने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट नीचे दिए गए हैं:
· इंश्योर्ड व्यक्ति द्वारा ठीक से भरा गया कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन क्लेम फॉर्म, जिस पर उसके हस्ताक्षर होने चाहिए
· ओरिजिनल हॉस्पिटल बिल, जिसमें खर्चों की पूरी जानकारी हो
· ओरिजिनल भुगतान रसीदें
· ओरिजिनल डिस्चार्ज समरी डॉक्यूमेंट
· लैब और टैस्ट रिपोर्ट
· इम्प्लांट के मामले में बिल/स्टिकर/बारकोड की कॉपी
· डॉक्टर का पहला कंसल्टेशन लेटर
· नो यॉर कस्टमर (केवाईसी) फॉर्म
· पॉलिसीधारक/प्रपोज़र द्वारा भरा गया एनईएफटी फॉर्म, जिस पर उसके हस्ताक्षर हों
नोट: डॉक्यूमेंट की पूरी लिस्ट के लिए इंश्योरेंस कंपनी से पूछें
आज मेडिकल इंश्योरेंस होने का महत्व पहले से कहीं अधिक है. वर्तमान में महामारी का समय है, ट्रीटमेंट के खर्चे लगातार बढ़ रहे हैं, और लोग इन खर्चों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस तरह के हालात में कैशलेस मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी का होना किसी वरदान से कम नहीं है. सही प्लान होने से आपको हेल्थकेयर सुविधा आसानी से मिल पाएगी और आपको तुरंत कैश का बंदोबस्त करने का तनाव नहीं होगा.
हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदते समय इंश्योरेंस कंपनी कैशलेस इंश्योरेंस प्लान चुनने का विकल्प देती है. इसका यह मतलब है कि सारे खर्चे सीधे इंश्योरेंस कंपनी संभाल लेती है. सर्वश्रेष्ठ कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस का अधिकतम लाभ पाने के लिए किसी नेटवर्क हॉस्पिटल में ही उपचार कराएं. सही प्लान होने से आपको मन की शांति भी मिलती है, क्योंकि आप सीधे हॉस्पिटल को बिल का भुगतान करने से बच जाते हैं.
क्या आप कैशलेस क्लेम करने के बारे में चिंतित हैं? क्या आपको लगता है कि यह एक मुश्किल प्रोसेस है? चिंता न करें. हम कैशलेस क्लेम करने से पहले ध्यान रखने लायक कुछ बातें यहां बता रहे हैं:
· जल्द से जल्द सूचित करें: हॉस्पिटलाइज़ेशन चाहे पहले से तय हो या अचानक, इंश्योरेंस कंपनी को जल्द से जल्द सूचित करें. ऐसा करने से इंश्योरेंस कंपनी को पॉलिसी रिव्यू करने और क्लेम का निवेदन स्वीकार करने में मदद मिलेगी. एमरजेंसी ट्रीटमेंट को इससे छूट है.
· जानकारी तैयार रखें: प्लान से जुड़ी सारी जानकारी तैयार रखें. एमरजेंसी हॉस्पिटलाइज़ेशन के मामले में, आप इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क करके बिना रुकावट मदद पा सकते हैं.
· सही जानकारी दें: पूर्व-स्वीकृति के लिए मरीज़ की मेडिकल हिस्ट्री, पहले से मौजूद बीमारियां, खर्च आदि अहम जानकारी ज़रूरी होती है. ध्यान रखें कि आप सारी सही जानकारी ही दें ताकि क्लेम आसानी से और बिना रुकावट प्रोसेस किया जा सके.
· इनक्लूज़न और एक्सक्लूज़न जानें: पॉलिसी के इन्क्लूज़न और एक्सक्लूज़न, दोनों को समझना हमेशा ज़रूरी होता है. इससे आपको ट्रीटमेंट में हो सकने वाले खर्चों को समझने में हमेशा ही मदद मिलेगी और आप उनके लिए पहले से तैयारी कर सकेंगे. प्लान के बारे में अप टू डेट जानकारी रखने से बाद में भ्रम से बचाव होगा.
मेडिक्लेम पॉलिसी चुनते समय ऐसी इंश्योरेंस कंपनी चुनें, जिसके हॉस्पिटल्स का नेटवर्क बड़ा हो और जो कैशलेस हेल्थ ट्रीटमेंट लाभ देती हो. हमने नीचे ऐसे कुछ अहम सुझाव दिए हैं, जो सही कैशलेस मेडिकल इंश्योरेंस प्लान चुनने में आपकी मदद करेंगे:
रिसर्च करें
मुख्य रूप से पूरी तरह रिसर्च करें, और प्लान में मिलने वाली विशेषताओं और लाभों की तुलना करें. कुछ विशेषताएं सभी प्लान में मौजूद होती हैं और अधिकतर इंश्योरेंस कंपनियां उन्हें कवर करती हैं. हालांकि, ज़रूरत के अनुसार प्लान को कस्टमाइज़ करना हमेशा बेहतर होता है. कोई प्लान फाइनल करने से पहले, ज़रूरतों को जानें और उन्हीं के आधार पर सोच-समझकर फैसला लें.
• नेटवर्क हॉस्पिटल्स की बड़ी संख्या:
प्लान खरीदते समय नेटवर्क हॉस्पिटल्स की लिस्ट पढ़ना न भूलें. कैशलेस इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ केवल किसी नेटवर्क हॉस्पिटल में ही लिया जा सकता है. ध्यान रखें कि हॉस्पिटल्स का नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ हो, एमरजेंसी में आपको तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया जा सके.
• विश्वसनीयता
जब बात कैशलेस मेडिक्लेम इंश्योरेंस चुनने की आए, तो ऐसी पुरानी और जानी-मानी कंपनी को चुनें, जिसका क्लेम सेटलमेंट रेशियो अच्छा हो. कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेशियो बहुत अहम भूमिका निभाता है. इससे आपको कंपनी की हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम चुकाने की क्षमता का अनुमान मिल जाता है.
• पॉलिसी डॉक्यूमेंट पढ़ें:
अधिकतर लोग हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट को नहीं पढ़ने की गलती करते हैं. प्लान खरीदने के लिए अंतिम भुगतान करने से पहले, प्लान के हर नियम और हर शर्त को समझना ज़रूरी होता है. आप सीधे इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर कस्टमर सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं. शुरुआत की यह थोड़ी सी मेहनत आगे चलकर आपको बड़े झंझट से बचा सकती है. प्लान के इनक्लूज़न और एक्सक्लूज़न को समझने से आपको कभी-भी तनाव के समय निराश नहीं होना पड़ेगा.
• ज़रूरतें पहचानें
सही इंश्योरेंस प्लान चुनने का एक समझदार तरीका यह है कि आप अपनी सभी हेल्थकेयर ज़रूरतों को जानें. कैशलेस लाभों की लिमिट को भी जानें. यह ज़रूरी है कि आप अपनी ज़रूरतों की एक लिस्ट बना लें और फिर वह प्लान चुनें, जो उन्हें सबसे अच्छे से पूरा करता हो.
रिन्यूअल रिमाइंडर सेट करें
आपकी रुचि के लिए धन्यवाद. जब आपकी पॉलिसी रिन्यूअल की देय हो जाएगी, तो हम आपको एक रिमाइंडर भेजेंगे.
हम जो लाइफ स्टाइल जी रहे हैं, उसके चलते इस बात में कोई शक नहीं कि लाइफ स्टाइल से जुड़ी बीमारियां होने की संभावना अधिक हो गई है. समय के साथ मेडिकल खर्चे भी काफी बढ़ गए हैं. एक ओर, मेडिकल सुविधा का लाभ उठाना आवश्यक है, वहीं दूसरी ओर, दूसरे पहलू को भी नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते.
ऐसे किसी भी हालात से निपटने के लिए, सर्वश्रेष्ठ कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का होना ज़रूरी है. वर्तमान में कैशलेस क्लेम तेज़ी से बढ़ रहे हैं. आजकल हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने वाले लोग कैशलेस लाभ के विकल्प लेने के बारे में ज़रूर सोचते हैं. यहां हम ऐसी कुछ अहम बातें बता रहे हैं, जो आपको भारत में कैशलेस सुविधा के बारे में पता होनी चाहिए:
· कैशलेस सुविधा का लाभ केवल तभी उठाया जा सकता है, जब ट्रीटमेंट किसी नेटवर्क हॉस्पिटल में लिया जाए.
· नेटवर्क हॉस्पिटल से पॉलिसीधारक या इंश्योरेंस कंपनी को ट्रीटमेंट और पॉलिसी की शर्तों के बारे में जानकारी मिलेगी.
· आप चाहे कैशलेस सुविधा का उपयोग करें या अन्य सुविधा का उपयोग करें, सारे डॉक्यूमेंट और मेडिकल बिलों को सुरक्षित और तैयार रखना न भूलें.
· कोई भी प्लान फाइनल करने से पहले, मेडिक्लेम कैशलेस सुविधा के लिए इंश्योरेंस कंपनी के नियम और शर्तें को ठीक से पढ़ें.
· अगर ट्रीटमेंट की राशि सम इंश्योर्ड से अधिक हो, तो बाकी राशि को इंश्योर्ड व्यक्ति को चुकाना होगा. ऐसे किसी भी मामले में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी पूरी राशि का भुगतान करने के लिए ज़िम्मेदार नहीं होती है.
परिवार के लिए कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी खरीदते समय पर्याप्त कवर लेने का ध्यान रखें.
आज के दौर में मेडिक्लेम इंश्योरेंस होना बेहद ज़रूरी है. आमतौर पर भारत में हेल्थ इंश्योरेंस में क्लेम सेटलमेंट के लिए दो तरह की सुविधाएं होती हैं, जो कैशलेस सेटलमेंट और रीइम्बर्समेंट सेटलमेंट हैं.
कैशलेस ट्रीटमेंट हेल्थ इंश्योरेंस के मामले में इंश्योरेंस कंपनी हॉस्पिटल से छुट्टी के समय बिल चुका देती है. रीइम्बर्समेंट के मामले में, मेडिकल बिल शुरुआत में व्यक्ति को चुकाने होते हैं. बाद में, इंश्योर्ड व्यक्ति सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट देकर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से बिल की राशि क्लेम कर सकता है.
नीचे दी गई टेबल में अलग-अलग पैरामीटर पर कैशलेस क्लेम और रीइम्बर्समेंट क्लेम की तुलना की गई है:
पैरामीटर |
कैशलेस प्रोसेस |
रीइम्बर्समेंट प्रोसेस |
व्यक्ति की देयता |
इंश्योर्ड व्यक्ति को मेडिकल बिल या खर्चों का खुद भुगतान करने की ज़रूरत नहीं है. इंश्योरेंस कंपनी सीधे नेटवर्क हॉस्पिटल को बिल चुका देगी |
शुरुआत में, मेडिकल खर्चों का भुगतान इंश्योर्ड व्यक्ति को करना होता है. हॉस्पिटल से छुट्टी के बाद, इंश्योर्ड व्यक्ति को इंश्योरेंस कंपनी के पास बिल सबमिट करके क्लेम फाइल करना होता है |
नेटवर्क हॉस्पिटल |
कैशलेस ट्रीटमेंट का लाभ केवल इंश्योरेंस कंपनी के साथ जुड़े नेटवर्क हॉस्पिटल्स में ही लिया जा सकता है |
किसी भी नेटवर्क या नॉन-नेटवर्क हॉस्पिटल में मेडिकल ट्रीटमेंट का लाभ उठाया जा सकता है |
क्लेम प्रोसेस |
पहले से तय हॉस्पिटलाइज़ेशन या एमरजेंसी हॉस्पिटलाइज़ेशन के मामले में, इंश्योरेंस कंपनी को जल्द से जल्द सूचित किया जाना चाहिए |
हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने पर बिल का भुगतान इंश्योर्ड व्यक्ति को करना होगा और फिर उसे रीइम्बर्समेंट के लिए क्लेम फाइल करना होगा |
क्लेम सेटलमेंट में लगने वाला समय |
इंश्योर्ड व्यक्ति के ट्रीटमेंट होने या उसके हॉस्पिटल में भर्ती रहने के दौरान ही बिल तुरंत चुका दिए जाते हैं |
रीइम्बर्समेंट में कैशलेस लाभ से थोड़ा अधिक समय लगता है |
बजाज आलियांज़ जनरल इंश्योरेंस में, हम एक विशेष फीचर हेल्थ सीडीसी (क्लेम बाय डायरेक्ट सेटलमेंट) भी प्रदान करते हैं. इसके तहत रु. 20,000 तक के हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम हमारे केयरिंगली योर्स मोबाइल ऐप का उपयोग करके तुरंत सेटल किए जाते हैं.
कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी को इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए बनाया गया है कि इंश्योर्ड व्यक्ति/पॉलिसीधारक को संकट के समय फाइनेंशियल राहत मिले. परिवार के लिए कैशलेस मेडिकल इंश्योरेंस उपयोगी होता है और यह सुनिश्चित करता है कि सम इंश्योर्ड की लिमिट तक परिवार को बिल्कुल भी कैश का भुगतान न करना पड़े.
IRDAI ने इंश्योरेंस कंपनियों को यह निर्देश दिया है कि उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के भीतर रीइम्बर्समेंट क्लेम को तेज़ी से और नियम व शर्तों के अनुसार सेटल करना होगा. IRDAI ने कैशलेस के लिए प्री-ऑथराइज़ेशन देने और हॉस्पिटल से इंश्योर्ड रोगी के फाइनल डिस्चार्ज की स्वीकृति के लिए भी एक समय-सीमा तय की है. किसी भी मामले में हमारी सलाह है कि आप इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क करें.
हां, कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम इन मामलों में अस्वीकार हो सकता है:
· अगर बीमारी/ट्रीटमेंट प्लान के तहत कवर नहीं किए गए हैं.
· अगर ऐसे किसी नॉन-नेटवर्क हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट करवाया जाता है, जो इंश्योरेंस कंपनी से जुड़ा हुआ नहीं है.
· जब नेटवर्क हॉस्पिटल द्वारा दी गई जानकारी अधूरी हो या पॉलिसी डॉक्यूमेंट में लिखे मानदंडों को पूरा नहीं करती हो.
· अगर प्री-ऑथराइज़ेशन फॉर्म समय से नहीं भेजा गया है.
अलग-अलग इंश्योरेंस कंपनियों के कैशलेस मेडिकल इंश्योरेंस प्लान की अवधि अलग-अलग हो सकती है. हमारी आपको सलाह है कि आप इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क करके पॉलिसी से जुड़ी सारी जानकारी हासिल करें.
इंश्योर्ड व्यक्ति पॉलिसी अवधि के दौरान सम इंश्योर्ड राशि की लिमिट तक कई बार क्लेम कर सकता है. इसलिए हमारी सलाह है कि प्लान खरीदते समय आप अधिक सम इंश्योर्ड का विकल्प चुनें और सुरक्षित रहें.
कैशलेस क्लेम प्रोसेस, रीइम्बर्समेंट क्लेम प्रोसेस से हमेशा बेहतर होता है. कैशलेस क्लेम प्रोसेस आसान है, सुविधाजनक है और समय बचाता है. हॉस्पिटलाइज़ेशन या मेडिकल ट्रीटमेंट न केवल इंश्योर्ड व्यक्ति को, बल्कि उसके आश्रितों को भी भारी फाइनेंशियल नुकसान पहुंचाता है. कैशलेस लाभ इसलिए भी बेहतर है, क्योंकि इंश्योर्ड व्यक्ति को खर्च की चिंता नहीं करनी पड़ती है, जिससे वह रिकवरी पर अधिक ध्यान दे सकता है.
हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय इंश्योरेंस कंपनियां 30 दिन की प्रतीक्षा अवधि लागू करती हैं. यह अवधि पॉलिसी शुरू होने की तिथि से शुरू होती है. इसका मतलब यह है कि इस अवधि के दौरान दुर्घटना के मामलों को छोड़कर कोई दूसरा क्लेम स्वीकार नहीं किया जाएगा. यह भी ध्यान रखें कि अलग-अलग इंश्योरेंस कंपनियों और अलग-अलग मेडिकल स्थितियों/बीमारियों के मामले में प्रतीक्षा अवधि अलग-अलग हो सकती है. रिन्यूअल के बाद आगे के प्लान पर प्रतीक्षा अवधि लागू नहीं होती है.
बजाज आलियांज़ जनरल इंश्योरेंस में कैशलेस ट्रीटमेंट के लिए अप्लाई करने की प्रोसेस आसान है. कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ उठाने के चरण नीचे दिए गए हैं:
1. इंश्योरेंस कंपनी को जल्द से जल्द सूचित करें.
2. उस नेटवर्क हॉस्पिटल में जाएं, जहां ट्रीटमेंट कराना है
3. कैशलेस ट्रीटमेंट के लिए, नेटवर्क हॉस्पिटल का थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर डेस्क इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क करेगा.
हमारे होते हुए आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, हॉस्पिटल जानकारी सत्यापित करेगा और ठीक से भरा हुआ प्री-ऑथराइज़ेशन फॉर्म भेजेगा. हम सारी जानकारी और पॉलिसी के लाभों को सत्यापित करते हैं. हम लगभग एक दिन के भीतर अपना फैसला बता देते हैं. कैशलेस क्लेम अप्रूव होने के बाद 60 मिनट के भीतर हॉस्पिटल को पहला जवाब भेज दिया जाता है. नेटवर्क हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के खर्च तेज़ी से सेटल किए जाते हैं.
*मानक नियम व शर्तें लागू
कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम को कई चीज़ें प्रभावित करती हैं. यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज जितनी अधिक होगी, प्रीमियम भी उतना ही अधिक होगा. हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम को सीधे तौर पर प्रभावित करने वाली कुछ चीज़ें हैं, लिंग, आयु, तंबाकू का सेवन, लाइफ स्टाइल से जुड़ी आदतें, पहले से मौजूद बीमारियां, बॉडी मास इंडेक्स, आदि.
हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के मामले में पॉलिसीधारक एक तय समय के भीतर फ्री लुक पीरियड का लाभ ले सकते हैं. हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां 15 दिनों का फ्री लुक पीरियड देती हैं. इस अवधि के दौरान पॉलिसीधारक यह तय कर सकता है कि प्लान उसकी ज़रूरतें पूरी करता है या नहीं.
अगर पॉलिसीधारक को लगता है कि प्लान उसकी ज़रूरतें पूरी नहीं करता है, तो वह 15 दिनों के भीतर पॉलिसी कैंसल कर सकता है. अगर प्लान 15 दिनों के भीतर कैंसल किया जाता है, तो कोई कैंसलेशन शुल्क नहीं लगेगा. हां, व्यक्ति अंतिम फैसला लेने में जितने दिन लेगा, उतने दिनों का प्रीमियम लिया जाएगा.
लेखक: बजाज आलियांज़ - अपडेट : 05 अक्टूबर, 2022
डिस्क्लेमर
मैं बजाज आलियांज़ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को एक सुविधाजनक समय पर कॉल बैक करने के विशिष्ट अनुरोध के साथ वेबसाइट पर उपलब्ध कॉन्टैक्ट नंबर पर कॉल करने के लिए अधिकृत करता/करती हूं. मैं आगे घोषणा करता/करती हूं कि, पूरी तरह या आंशिक रूप से ब्लॉक की गई श्रेणी के तहत राष्ट्रीय ग्राहक प्राथमिकता रजिस्टर (एनसीपीआर) पर रजिस्टर किए जाने के बावजूद, मेरे अनुरोध के जवाब में भेजे गए कोई भी कॉल या एसएमएस का अनावश्यक कमर्शियल कम्युनिकेशन नहीं माना जाएगा, भले ही कॉल की सामग्री विभिन्न इंश्योरेंस प्रोडक्ट और सर्विस या इंश्योरेंस बिज़नेस की आग्रह और खरीद के उद्देश्यों के लिए हो सकती है. इसके अलावा, मैं समझता/समझती हूं कि इन कॉल को क्वालिटी और ट्रेनिंग के उद्देश्यों के लिए रिकॉर्ड और मॉनिटर किया जाएगा, और अगर आवश्यकता हो, तो मेरे लिए उपलब्ध कराया जा सकता है.
कृपया मान्य कोटेशन रेफरेंस ID दर्ज करें