सुझाव
Health Blog
11 दिसंबर 2024
29090 Viewed
Contents
भारत में इलाज की सुविधाएं आज भी अधिकतर लोगों के लिए बहुत महंगी हैं. बीमारी होने की लगातार बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए हेल्थ इंश्योरेंस, मेडिकल संकट के समय फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित रहने का एक बेहद ज़रूरी उपाय बन चुका है. हेल्थ इंश्योरेंस के कई फायदे हैं, और उनमें से एक है इनकम टैक्स में छूट. हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम के लिए किए गए भुगतान सेक्शन 80D के तहत टैक्स कटौती के लिए पात्र हैं भारतीय आयकर अधिनियम, 1961. श्री अहलूवालिया ने स्वयं (उम्र 35 वर्ष), अपने जीवनसाथी (उम्र 35 वर्ष), अपने बच्चे (उम्र 5 वर्ष) और अपने माता-पिता (उम्र क्रमशः 65 और 67 वर्ष) के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदा. फाइनेंशियल वर्ष पूरा होते समय उनके दोस्त ने उनसे पूछा कि क्या वे मेडिकल या हेल्थ इंश्योरेंस के भुगतान पर टैक्स कटौती क्लेम करने के लिए आईटीआर फॉर्म भरने में उनकी मदद कर सकते हैं. वे चकरा गए; यह सेक्शन 80D क्या है? हेल्थ या मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए टैक्स कटौती क्लेम करने की आवश्यकता क्यों है? श्री अहलूवालिया की तरह, कई दूसरे टैक्सपेयर्स को हेल्थ या मेडिकल इंश्योरेंस खरीदते समय सेक्शन 80D का महत्व जानना चाहिए. इससे जुड़े कई दूसरे सवाल भी हैं, और क्या फाइनेंशियल वर्ष का टैक्स रिटर्न भरते समय 80D के लिए प्रूफ ज़रूरी होता है? या, किसी एमरजेंसी के मामले में, क्या 80D के तहत मेडिकल खर्चों का क्लेम किया जा सकता है? आइए, नीचे दिए गए आर्टिकल में इसे समझते हैं.
प्रत्येक व्यक्ति या जो एचयूएफ (हिंदू अविभाजित परिवार) से संबंधित हैं, जिन्होंने खरीदा है हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी अपने लिए और उनके परिवार के लिए टैक्स क्लेम कर सकते हैं सेक्शन 80D के तहत कटौती रु. 25,000 तक. अगर प्राथमिक पॉलिसीधारक के माता-पिता हैं, तो भारतीय इनकम टैक्स एक्ट द्वारा रु. 50,000 और अधिकतम रु. 1 लाख की कटौती शुरू की गई है 60 वर्ष की आयु वाले सीनियर सिटीज़न और उससे अधिक, और 60 वर्ष से कम आयु के नागरिकों के लिए अधिकतम रु. 40,000. इसे भी पढ़ें: हेल्थ इंश्योरेंस के लाभ
80D कटौतियों का लाभ लेने के लिए कोई प्रूफ या डॉक्यूमेंट ज़रूरी नहीं है.
हां. सेक्शन 80D के तहत, इसके तहत पॉलिसीधारक को टैक्स चुकाने से पहले, अपने लिए, पत्नी/पति के लिए और आश्रित माता-पिता के लिए चुकाए गए मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम को इनकम में से कटौती के तौर पर क्लेम करके टैक्स बचाने की सुविधा मिलती है. पात्र होने के लिए व्यक्ति की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए मेडिकल खर्चों का क्लेम करें. साथ ही, व्यक्ति के पास कोई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं होनी चाहिए. एक फाइनेंशियल वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम रु. 50,000 की कटौती का क्लेम कर सकता है. कटौती का क्लेम करने के लिए, सभी मेडिकल खर्चों का भुगतान किसी भी मान्य भुगतान माध्यम जैसे नेट बैंकिंग, डिजिटल चैनल आदि के ज़रिए किया जाना चाहिए, कैश से नहीं. इसे भी पढ़ें - सेक्शन 80DD के तहत इनकम टैक्स कटौती : इसके बारे में सभी जानकारी
Health and medical insurance act as a financial backup at the time of a medical crisis, but one can benefit from investing in it under section 80D during the financial year. It encourages an individual to invest for the future. Also Read: Answering Commonly Asked Questions on Section 80D’s Tax Benefits for Health Insurance
हां. ऐसी तीन अहम चीज़ें हैं जिन्हें सेक्शन 80D के तहत कटौती में नहीं गिना जाता
सेक्शन 80C के तहत लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम, पीपीएफ, ईपीएफ आदि में इन्वेस्टमेंट, इक्विटी-लिंक्ड सेविंग स्कीम और एसएसवाय, एससीएसएस, एनसीएस, होम लोन आदि के मूलधन के लिए किए गए भुगतान इनकम टैक्स कटौती के योग्य होते हैं. अपने लिए और आश्रित परिजनों के लिए, हेल्थ या मेडिकल के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड, चेक, ड्राफ्ट या ऑनलाइन बैंकिंग से किए गए भुगतान सेक्शन 80D के तहत इनकम टैक्स कटौती के योग्य होते हैं, जो भुगतान किए गए इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए मिलते हैं.
नहीं, बिना किसी प्रमाण के सेक्शन 80D का क्लेम करना संभव नहीं है. टैक्स कटौती पात्रता के लिए आपको हेल्थ इंश्योरेंस पर भुगतान किए गए प्रीमियम के लिए मान्य रसीद या डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे.
सेक्शन 80D के तहत कटौतियों का क्लेम करने के लिए आपको पॉलिसी विवरण और आश्रितों के लिए मेडिकल खर्चों के प्रमाण के साथ भुगतान किए गए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम की रसीदों की आवश्यकता होती है.
सेक्शन 80D के तहत प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप के लिए, चेकअप के लिए भुगतान के प्रमाण के रूप में अधिकृत मेडिकल प्रोवाइडर से रसीद या बिल सबमिट करें.
हां, आश्रित की विकलांगता के लिए सेक्शन 80DD के तहत मेडिकल सर्टिफिकेट, बिल या हॉस्पिटल्स या डॉक्टरों की रसीद जैसे प्रमाणों के लिए मेडिकल खर्चों का क्लेम करना आवश्यक है. *मानक नियम व शर्तें लागू बीमा आग्रह की विषयवस्तु है. लाभों, शामिल न की गई चीज़ों, सीमाओं, नियम और शर्तों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया इंश्योरेंस खरीदने से पहले सेल्स ब्रोशर/पॉलिसी डॉक्यूमेंट को ध्यान से पढ़ें.
50 Viewed
5 mins read
08 नवंबर 2024
113 Viewed
5 mins read
07 नवंबर 2024
341 Viewed
5 mins read
17 अप्रैल 2025
33 Viewed
5 mins read
17 अप्रैल 2025
What makes our insurance unique
With Motor On-The-Spot, Health Direct Click, etc we provide fast claim process , Our sales toll free number:1800-209-0144