सुझाव
Health Blog
04 Jan 2025
502 Viewed
Contents
हर गुज़रते दिन के साथ नई-नई बीमारियों का पता चल रहा है और महंगाई भी तेज़ी से बढ़ रही है. इन हालात को देखते हुए, हो सकता है कि मेडिकल एमरजेंसी में आपके मौजूदा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान नाकाफी साबित हों. इसका सीधा-सा कारण यह है कि आमतौर पर हेल्थ इंश्योरेंस कवर रु. 3 से 5 लाख तक होता है. इसलिए, अपने कुल मेडिकल खर्चों के भुगतान के लिए आपको अतिरिक्त कवरेज की ज़रूरत पड़ सकती है.
सुपर टॉप अप हेल्थ इंश्योरेंस एक अतिरिक्त पॉलिसी है और आपके मौजूदा स्वास्थ्य बीमा योजनाएं के साथ एक बेस पॉलिसी के रूप में काम करती है; अगर आपके मेडिकल खर्चे बेस पॉलिसी के सम इंश्योर्ड से अधिक हो जाते हैं, तो आप अतिरिक्त खर्चों को सुपर टॉप अप हेल्थ इंश्योरेंस के तहत उसकी इंश्योर्ड राशि की सीमा तक क्लेम कर सकते हैं.
सुपर टॉप-अप हेल्थ इंश्योरेंस प्लान किफायती लागत पर बेहतर कवरेज प्रदान करते हैं. इस विकल्प पर किसे विचार करना चाहिए, इसका विवरण यहां दिया गया है:
अगर आपके नियोक्ता द्वारा प्रदान किए गए इंश्योरेंस में पर्याप्त कवरेज नहीं है, तो सुपर टॉप-अप प्लान स्टैंडर्ड प्लान की तुलना में कम लागत पर सम इंश्योर्ड को बढ़ा सकता है.
अगर आपका मौजूदा हेल्थ इंश्योरेंस सम इंश्योर्ड अपर्याप्त है या कम्प्रीहेंसिव लाभों की कमी है, तो सुपर टॉप-अप पॉलिसी आपको अपने मौजूदा प्लान को बदलने के बिना कवरेज को बढ़ाने की अनुमति देती है.
सुपर टॉप-अप प्लान अन्य मेडिकल स्थितियों के साथ कोविड-19 के इलाज की लागत को कवर करते हैं.
डिडक्टिबल का भुगतान एक बार किया जाता है, और आप पॉलिसी अवधि के भीतर कई बार क्लेम कर सकते हैं.
अपनी मौजूदा पॉलिसी और वांछित कवरेज के आधार पर डिडक्टिबल लिमिट चुनें.
अपने कॉर्पोरेट या मौजूदा प्लान के कवरेज को किफायती रूप से बढ़ाएं.
कई सुपर टॉप-अप प्लान में कॉर्पोरेट पॉलिसी में मौजूद लाभ शामिल हैं, जैसे आयुष ट्रीटमेंट और क्रिटिकल इलनेस कवरेज.
प्रीमियम भुगतान इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80D के तहत टैक्स कटौती के लिए पात्र हैं.
नेटवर्क हॉस्पिटल्स में कैशलेस ट्रीटमेंट और तेज़, आसान क्लेम का लाभ उठाएं.
और पढ़ें: सुपर टॉप-अप हेल्थ इंश्योरेंस में डिडक्टिबल क्या है?
मानदंड | टॉप-अप प्लान | सुपर टॉप-अप प्लान |
---|---|---|
कवरेज | डिडक्टिबल लिमिट से ऊपर एक क्लेम | डिडक्टिबल लिमिट से ऊपर के संचयी क्लेम |
Single claim of ?12L | Covers ?7L above ?5L deductible | Covers ?7L above ?5L deductible |
Two claims of ?4L | कोई भुगतान नहीं; प्रत्येक क्लेम डिडक्टिबल से कम है | Covers ?3L (total claims exceed deductible) |
Claims of ?7L and ?4L | Covers ?2L for first claim; second claim denied | Covers ?6L (remaining amounts from both claims) |
डॉक्टर की फीस, सर्जरी, डायग्नोस्टिक टेस्ट, एनेस्थीसिया, दवाओं और इम्प्लांट जैसे खर्चों को कवर करता है.
हॉस्पिटल में रहने से पहले और बाद में किए गए खर्चों को कवर किया जाता है.
इसमें 24-घंटे हॉस्पिटलाइज़ेशन की आवश्यकता नहीं होने वाले ट्रीटमेंट शामिल हैं.
रूम रेंट, ICU शुल्क और नर्सिंग के खर्चों को कवर करता है.
एमरजेंसी के दौरान रोड एम्बुलेंस के खर्च शामिल हैं.
एक विशिष्ट पॉलिसी अवधि के बाद अक्सर कॉम्प्लीमेंटरी चेकअप प्रदान किए जाते हैं.
सुपर टॉप-अप प्लान कवर नहीं करते हैं:
इंश्योरर को तुरंत सूचित करें. क्लेम को प्रोसेस करने के लिए बिल और डॉक्यूमेंट ऑनलाइन सबमिट करें.
नेटवर्क हॉस्पिटल में इलाज करवाएं. आसान अनुभव के लिए अपने ई-हेल्थ कार्ड का उपयोग करें.
सुपर टॉप-अप हेल्थ प्लान का विकल्प चुनकर, आप भारी प्रीमियम के बोझ के बिना मेडिकल एमरजेंसी के लिए फाइनेंशियल तैयारी सुनिश्चित कर सकते हैं.
अगर आपके ऐसे नियमित मेडिकल खर्च नहीं होने वाले हैं, जिनके लिए क्लेम करने की ज़रूरत पड़ती है, तो आपके लिए साधारण टॉप अप काफी हो सकता है. अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं या आपकी आयु 50 के आस-पास या उससे अधिक है, तो हमारी सलाह है कि आप सुपर टॉप अप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लें.
अगर आप सम इंश्योर्ड का मतलब जानते हैं, तो आपको यह भी पता होगा कि इसे बढ़ाने पर वार्षिक प्रीमियम भी बढ़ता है. वहीं दूसरी ओर, अगर आप अपनी ज़रूरत के अनुसार सुपर टॉप अप पॉलिसी चुनते हैं, तो बढ़े हुए सम इंश्योर्ड के लिए चुकाया जाने वाला प्रीमियम थोड़ा कम होता है. और पढ़ें: टॉप-अप हेल्थ इंश्योरेंस क्या है और यह कैसे काम करता है?
सबसे पहला और सबसे अहम निर्णय, आपको डिडक्टिबल तय करनी होगी. हमारी सलाह है कि आप डिडक्टिबल की राशि बेस पॉलिसी के सम इंश्योर्ड के बराबर या कम से कम उसके आस-पास रखें. आपको अपने द्वारा भुगतान योग्य राशि के लिए कवर मिलता है, बशर्ते कि वह राशि सुपर टॉप अप प्लान के सम इंश्योर्ड के दायरे में हो. उदाहरण: मान लें कि आपके हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में बेस पॉलिसी का सम इंश्योर्ड रु. 3 लाख है और उसमें रु. 50000 का को-पेमेंट क्लॉज़ है, और आपके पास रु. 3 लाख की डिडक्टिबल वाली सुपर टॉप अप पॉलिसी है. अब, मान लें कि आपके रु. 1.5 लाख के मेडिकल खर्चे होते हैं. आपको रु. 50000 चुकाने होंगे और इंश्योरेंस कंपनी रु. 1 लाख चुकाएगी. मान लें कि बाद में उसी पॉलिसी वर्ष में एक बार फिर आपके रु. 4 लाख के मेडिकल खर्चे होते हैं. अब आप बेस पॉलिसी के तहत रु. 1.5 लाख और सुपर टॉप अप पॉलिसी के तहत रु. 2.5 लाख का क्लेम कर सकते हैं.
जब कोई खरीदता है टॉप-अप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, तो उसे 'नेट कवरेज' ज़रूर चेक करना चाहिए, जो सम इंश्योर्ड में पॉलिसीधारक द्वारा भुगतान योग्य डिडक्टिबल को घटाने से मिलती है. उदाहरण: रिया के पास रु. 8 लाख के सम इंश्योर्ड और रु. 3 लाख की डिडक्टिबल वाली सुपर टॉप अप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है. इसका मतलब है कि उसकी नेट कवरेज रु. 5 लाख है.
क्लेम की राशि विभिन्न पैरामीटर के आधार पर निर्धारित की जाती है. क्लेम की राशि निर्धारित करने में प्री-डायग्नोसिस चेकअप, एम्बुलेंस या अन्य ट्रांसपोर्टेशन खर्च, कमरे की कैटेगरी, नेटवर्क या नॉन-नेटवर्क हॉस्पिटल्स, और अन्य बहुत सारे कारकों पर विचार किया जाता है. अब अगर दोनों पॉलिसी के लिए पैरामीटर एक जैसे ही हैं, तो यह बेहतर ही है क्योंकि क्लेम करने के लिए दोबारा कैलकुलेशन की ज़रूरत नहीं पड़ती है. उदाहरण: अगर बेस पॉलिसी की शर्तों के अनुसार सम इंश्योर्ड रु. 3 लाख है और क्लेम राशि रु. 4 लाख है, तो आपको सुपर टॉप अप हेल्थ इंश्योरेंस के तहत अतिरिक्त क्लेम करना होगा. हालांकि, सुपर टॉप अप पॉलिसी की शर्तों के अनुसार उसके तहत पात्र क्लेम राशि रु. 3.5 लाख है और आपके सुपर टॉप-अप की डिडक्टिबल रु. 3 लाख है, तो आपको केवल रु. 50000 का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा. और पढ़ें: टॉप-अप बनाम सुपर टॉप-अप हेल्थ प्लान के बीच अंतर
हां, चुकाए गए सुपर टॉप-अप प्रीमियम के लिए आपको सेक्शन 80डी के तहत इनकम टैक्स कटौती मिलती है.
वैसे तो यह बात कंपनी पर निर्भर है, लेकिन अगर आपको पहले से मौजूद बीमारियां हैं, तो यह पॉलिसी उसके लिए या अगर आपकी आयु एक तय लिमिट, जैसे 45 या 50 वर्ष से अधिक है, तो कुछ टेस्ट ज़रूरी कर सकती है.
इसमें दोनों प्रकार होते हैं, व्यक्तिगत पॉलिसी और फैमिली फ्लोटर पॉलिसी. आपको अपनी ज़रूरतों के आधार पर चुनाव करना होता है.
50 Viewed
5 mins read
08 नवंबर 2024
113 Viewed
5 mins read
07 नवंबर 2024
341 Viewed
5 mins read
17 अप्रैल 2025
33 Viewed
5 mins read
17 अप्रैल 2025
What makes our insurance unique
With Motor On-The-Spot, Health Direct Click, etc we provide fast claim process , Our sales toll free number:1800-209-0144