सुझाव
Health Blog
29 मार्च 2021
102 Viewed
Contents
अब वे दिन चले गए जब पॉलिसी लेने या रिन्यू करने के लिए एजेंट की ज़रूरत पड़ती थी. आजकल पॉलिसी की जानकारी, प्रीमियम भुगतान, पॉलिसी की अवधि और दूसरी चीज़ों के बारे में ऑनलाइन मदद मिल जाती है. अब, हम सभी जानते हैं कि आज की पीढ़ी ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस बड़ी आसानी से खरीद सकती है, लेकिन उससे पिछली पीढ़ी का क्या? उनके लिए यह एक बिल्कुल नई बात है, इसलिए वे पूछते रहते हैं कि हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान कैसे किया जाता है? उन्हें बस इतना जानना है कि यह काम बहुत आसान है और इसमें डरने की कोई बात नहीं है. हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए सारी ज़रूरी जानकारी इस प्रकार है.
अलग-अलग कंपनियों की इस लिस्ट में थोड़ा अंतर हो सकता है, लेकिन इसमें लगभग सारी ज़रूरी जानकारी प्रदान की गई है.
अगर आप नई पॉलिसी ले रहे हैं, तो ध्यान रहे कि आप सही जानकारी और वही कॉन्टेक्ट नंबर और एड्रेस दें, जिनका आप अधिकतर उपयोग करते हैं ,क्योंकि पॉलिसी से जुड़ी सभी सूचनाएं इन्हीं नंबर और एड्रेस पर भेजी जाएंगी.
भुगतान के लिए अब कई नई विधियां उपलब्ध हैं. इसलिए "मैं अपने मेडिक्लेम प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान कैसे करूं", इस सवाल का कोई सीधा जवाब नहीं दिया जा सकता है. विभिन्न उपलब्ध विकल्प इस प्रकार हैं इंटरनेट बैंकिंग सेवा लगभग सारे ही बैंक नेट बैंकिंग की सुविधा देते हैं, जिसमें आप पैसे पाने वाले का अकाउंट नंबर, नाम और आईएफएससी कोड भर कर किसी भी दूसरे बैंक अकाउंट को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. डेबिट कार्ड आप डेबिट कार्ड के ज़रिए भी अपने बैंक अकाउंट से भुगतान कर सकते हैं; इसमें आपको भुगतान करते समय कार्ड की जानकारी भरनी होती है और ओटीपी दर्ज करना होता है. क्रेडिट कार्ड क्रेडिट कार्ड एक ऐसी सुविधा है, जिसमें पहले आपकी ओर से क्रेडिट कार्ड कंपनी भुगतान करती है और फिर एक तय अवधि के अंत में आपको क्रेडिट कार्ड कंपनी को भुगतान करना होता है. यह एक ऐसा विकल्प है, जिससे आप भुगतान को कुछ समय के लिए टाल सकते हैं. डिजिटल वॉलेट डिजिटल सुविधा बढ़ने के साथ, भारत में कई डिजिटल वॉलेट कंपनियां उपलब्ध हो गई हैं और उनमें से अधिकतर कंपनियां कई प्रकार की भुगतान सेवाएं पेश करती हैं, जिनमें आपके मेडिक्लेम या हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान भी शामिल है.
अब हम जानते हैं कि कैसे भुगतान करें हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम ऑनलाइन लेकिन हम इसका ऑनलाइन भुगतान क्यों करेंगे? यहां जवाब पाएं सुविधाजनक भुगतान विकल्प ऑनलाइन भुगतान के लिए ढेरों विकल्प उपलब्ध हैं, और आप अपनी सुविधा से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं. हो सकता है कि किसी व्यक्ति के पास इनमें से कोई एक विकल्प न हो, लेकिन आज के समय में ऐसा होना लगभग असंभव है कि उसके पास इनमें से कोई भी विकल्प न हो. कभी भी और कहीं से भी भुगतान करें सभी इलाकों में विकास होने से दूरियां घट गई हैं. लोग काम से और दूसरे उद्देश्यों से अपना निवास स्थान बदलते हैं और दूर-दूर की यात्राएं करते हैं. इससे, समय-सीमा के भीतर खुद जाकर प्रीमियम का भुगतान करना लगभग बहुत आसान नहीं है. इसलिए ऑनलाइन विकल्प आज की ज़रूरत बन चुके हैं. किसी एजेंट की ज़रूरत नहीं ऐसे भी उदाहरण हैं, जिनमें लाभार्थी को पॉलिसी के बारे में गलत जानकारी दी गई है. ऑनलाइन में ऐसा होना संभव नहीं है, क्योंकि आप सीधे कंपनी से पॉलिसी खरीदते हैं. अब लाभ नहीं खोएंगे आपके पास अक्सर कई हेल्थ इंश्योरेंस लाभ होते हैं, जैसे नो क्लेम बोनस के साथ समय पर रिन्यूअल के लिए छूट, साथ ही अच्छा कस्टमर होने के लिए अन्य छूट मिलती हैं. इसलिए पॉलिसी को समाप्ति से 15 दिन पहले रिन्यू करा लेना अच्छा रहता है, लेकिन आप पॉलिसी की समाप्ति के 15 दिन बाद तक भी रिन्यू करा सकते हैं. ईमेल और फोन कॉल से आने वाले रिमाइंडर के कारण, और बस एक क्लिक से रिन्यूअल की सुविधा की बदौलत अब आप लाभ को खोने से बचा सकते हैं.
हेल्थ इंश्योरेंस का ऑनलाइन भुगतान करते समय मेरे बैंक अकाउंट से भुगतान कट गया, लेकिन मुझे भुगतान मिल जाने की सूचना नहीं मिली है. मैं क्या करूं? आप कॉल या ईमेल के ज़रिए कस्टमर शिकायत विभाग से अपने भुगतान की स्थिति पूछ सकते हैं. मेरे प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान बीच में रुक गया. मैं क्या करूं? दिए गए कॉन्टेक्ट नंबर पर कॉल करके स्थिति पूछें. *मानक नियम व शर्तें लागू बीमा आग्रह की विषयवस्तु है. लाभों, शामिल न की गई चीज़ों, सीमाओं, नियम और शर्तों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया इंश्योरेंस खरीदने से पहले सेल्स ब्रोशर/पॉलिसी डॉक्यूमेंट को ध्यान से पढ़ें.
50 Viewed
5 mins read
08 नवंबर 2024
113 Viewed
5 mins read
07 नवंबर 2024
341 Viewed
5 mins read
17 अप्रैल 2025
33 Viewed
5 mins read
17 अप्रैल 2025
What makes our insurance unique
With Motor On-The-Spot, Health Direct Click, etc we provide fast claim process , Our sales toll free number:1800-209-0144