सुझाव
Health Blog
30 सितंबर 2020
493 Viewed
Contents
ज़िंदगी की अनिश्चितताओं ने हेल्थ इंश्योरेंस को आज बेहद ज़रूरी बना दिया है. मेडिकल खर्च में बढ़ोतरी भी एक और कारण है, जिसके चलते हर व्यक्ति के लिए हेल्थ प्लान ज़रूरी हो गया है. जब कोई व्यक्ति हेल्थ इंश्योरेंस खरीदता है, तो एक पॉलिसीधारक को पॉलिसी को लंबे समय तक पॉलिसी चलाने के लिए एक फ्री-लुक पीरियड मिलता है. इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आईआरडीए) के अनुसार, हर इंश्योरेंस कंपनी को खरीदारों को कम से कम 15 दिनों का फ्री-लुक पीरियड देना होगा. हेल्थ इंश्योरेंस में फ्री-लुक पीरियड के बारे में वे सारी बातें जानें, जो पॉलिसीधारक को पता होनी चाहिए:
ज़्यादातर इंश्योरेंस कंपनियां पॉलिसीधारक को 15 दिनों का फ्री-लुक पीरियड देती हैं. कंपनी द्वारा इंश्योर्ड व्यक्ति को पॉलिसी जारी करने की तिथि से ही यह पीरियड शुरू हो जाता है. अगर पॉलिसीधारक पॉलिसी में बदलाव चाहता है या पूरा प्लान ही कैंसल करना चाहता है, तो उसे इंश्योरेंस पॉलिसी मिलने की तिथि की जानकारी देनी होगी.
फ्री लुक पीरियड का लाभ उठाने के लिए पॉलिसीधारकों को इंश्योरेंस कंपनी को लिखित अनुरोध भेजना होगा. कुछ इंश्योरेंस कंपनियां खरीदारों को ऑनलाइन सेवाएं देती हैं. ऑनलाइन सुविधा के साथ, ऊपर बताई गई अवधि के भीतर अनुरोध सीधे इंश्योरेंस कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल पर सबमिट किए जा सकते हैं.
व्यक्ति को संबंधित जानकारी, जैसे पॉलिसी मिलने की तिथि, इंश्योरेंस एजेंट की जानकारी आदि देनी होगी. अगर पॉलिसीधारक पॉलिसी कैंसल करने का विकल्प चुनता है, तो उसे कैंसल करने का कोई उचित कारण बताना होगा. प्रीमियम रिफंड के लिए कस्टमर को इंश्योरेंस कंपनी को अपना बैंक विवरण देना होगा. साथ ही, पॉलिसीधारक को अपने हस्ताक्षर सहित एक रेवेन्यू स्टैंप अटैच करना होगा.
Every individual must compulsorily provide the insured with documents required for health insurance purchase and the original policy document. However, if a policyholder doesn’t have an original document, they can submit an indemnity bond. For a refund, they should issue the receipt of the first premium payment along with a cancelled cheque.
जब कोई पॉलिसीधारक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी कैंसल करने का विकल्प चुनता है, तो पॉलिसी कैंसल होने पर उसे अपने हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम का रिफंड मिल सकता है. निम्न कटौतियां करने के बाद व्यक्ति को रिफंड दिया जाता है:
पॉलिसीधारक को ऐसी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी चुननी चाहिए, जो कम-से-कम 3 वर्षों की कवरेज देती हो. साथ ही, फाइनेंशियल सर्विसेज़ पर 18% जीएसटी भी लगता है, जिसके लागू होने की तिथि है 1st जुलाई 2017. प्रीमियम पॉलिसीधारक की आयु, निवास स्थान और जीएसटी की दरों जैसी चीज़ों पर निर्भर करता है. संक्षेप में, हेल्थ इंश्योरेंस प्लान उन मेडिकल एमरजेंसी को कवर करते हैं, जो पॉलिसीधारक पर फाइनेंशियल बोझ बन सकते हैं. आपको पॉलिसी के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए और अगर वह आपकी सारी ज़रूरतें पूरी न करती हो, तो उसे लौटा देना चाहिए. बजाज आलियांज़ जनरल इंश्योरेंस ने एक ऑनलाइन कैलकुलेटर की मदद से हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम की दरों की ऑनलाइन तुलना प्रदान करता है. साथ ही, हम खरीदारों के लिए आसान क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस और हॉस्पिटलाइज़ेशन के लिए कैशलेस लाभ भी देते हैं.
*मानक नियम व शर्तें लागू *बीमा आग्रह की विषयवस्तु है. लाभों, शामिल न की गई चीज़ों, सीमाओं, नियमों और शर्तों के बारे में और जानकारी के लिए, खरीद पूरी करने से पहले कृपया सेल्स ब्रोशर/पॉलिसी शब्दावली को ध्यान से पढ़ें.
What makes our insurance unique
With Motor On-The-Spot, Health Direct Click, etc we provide fast claim process , Our sales toll free number:1800-209-0144